[ad_1]

वितरित की गई दवा का पत्ता।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विकास खण्ड के बिल्लौद ग्राम में स्वास्थ चेकअप के लिए कैंप लगवाया गया था। यहां बच्चों से लेकर बूढ़ों तक का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर दवाई का भी निःशुल्क वितरण की जा रहा है। इस दौरान निशुल्क दी जाने वाली दवा एक्सपायरी डेट की मिलने से हंगामा मच गया। सूचना मिलने पर जनपद प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर कैंप बंद करवाया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को सूचना दी। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए सीएमएचओ को प्रतिवेदन पेश किया है।
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विकास खंड के ग्राम बिल्लौद स्थित प्राथमिक शाला में आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के द्वारा स्वास्थ हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें सभी प्रकार की बीमारी का निःशुल्क इलाज कर दवाई का वितरण किया जा रहा था। यहां एक प्रकार की दवाई सिट्राजिन का वितरण भी किया जा रहा था। वह मई 2023 में ही एक्सपायर हो चुकी थी। इसके बाद भी दवा का वितरण किया जा रहा था।
मामला तब नजर में आया जब एक बुजुर्ग महिला दवाई लेकर घर पहुंची तो उसके बेटे ने दवा के पत्ते की एक्सपायरी डेट चेक की तो दवा एक्सपायर हो चुकी थी। जिसकी सुचना जनपद सदस्य प्रतिनिधी विकास जैन को दी गई। सूचना मिलते ही जनपद सदस्य प्रतिनिधि, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि अन्य ग्रामीणों के साथ मोके पर पहुंचे और सारी दवाई चेक की गईं। जांच में पता चला कि वितरित की जा रही सिट्राजिन 10 mg टेबलेट मई 2023 में ही एक्सपायर हो चुकी थी। यही नहीं कई नन्हे बच्चों को भी स्कूल में दवाई वितरण की गई थी, जिनको तुरन्त एकत्रित किया गया।
विकास जैन ने BMO पाटीदार को अवगत कराया। इसके बाद BMO पाटीदार भी मौके पर पहुंचे और दवाई जब्त कर पंचनामा बनाया गया।
जनपद सदस्य प्रतिनिधि विकास जैन ने मुझे बताया कि शिविर में एक्सपायरी डेट की टेबलेट वितरित की जा रही है। जानकारी मिलने पर मैं मौके पहुंचा और शिविर बन्द करवा कर मौके पर पंचनामा बनाया। अग्रिम कार्रवाई के लिए सीएमएचओ पत्र प्रेषित किया है।
[ad_2]
Source link



