Home मध्यप्रदेश Deputy Leader of Opposition roared in the Panchayat Auditorium meeting | पंचायत...

Deputy Leader of Opposition roared in the Panchayat Auditorium meeting | पंचायत सभागार की बैठक में दहाड़े उप नेता प्रतिपक्ष: बोले: चंबल की रेत से हो रहे विकास कार्य, पुलिस करवा रही फूप में अवैध वसूली

36
0

[ad_1]

भिंड24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भिंड में जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक हिस्सा लेते हुए जनप्रतिनिधिव अधिकारीगण। - Dainik Bhaskar

भिंड में जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक हिस्सा लेते हुए जनप्रतिनिधिव अधिकारीगण।

भिण्ड जिला पंचायत सभागार में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बैठक में जिला पंचायत द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला रहे। वहीं, जिला पंचायत विभाग की बैठक में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत शर्मा उपस्थित हुए। वे बैठक के दौरान जमकर दहाड़े। उन्होंने कहा-अटेर क्षेत्र में कराए जाने वाले नलजल योजना के कार्यों में चंबल की रेत का उपयोग होने पर आपत्ति ली। इसके साथ ही उन्होंने जिले के थानों में अवैध उगाही मुद्दा उठाया और कहा कि फूप से निकलने वाले हर वाहन से अवैध वसूली हो रही है।

उन्होंने यह भी कहा- जिले की हालत अफसरों की वजह से बिगाड़ रही

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here