[ad_1]
हितेश शर्मा, आशीष उरमलिया। कटनी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कटनी जिले के स्लीमनाबाद का सलैया गांव। गांव से करीब दो किमी दूर एक पहाड़ के मुहाने पर सुरंग बन रही है। यहां बड़ी-बड़ी मशीनें लगी हुई हैं। मजदूर काम में जुटे हैं। सुरंग के भीतर से लगातार पानी निकल रहा है। एक छोटी ट्रेन के जरिए सुरंग के भीतर जाते हैं। ट्रेन में बैठकर मजदूर और तकनीशियन की टीम सुरंग में दाखिल होती है। दिनभर खुदाई का काम कर शाम को वापस लौटती है। एक दिन में केवल 3 से 8 मीटर खुदाई का काम होता है। ये स्लीमनाबाद टनल का अप स्ट्रीम छोर है। पिछले 7 साल से यहां इसी तरह से काम चल रहा है।
स्लीमनाबाद में देश की सबसे लंबी यानी 12 किमी की पानी वाली
[ad_2]
Source link



