Home मध्यप्रदेश Youth beaten after entering liquor shop, case registered | शराब की दुकान...

Youth beaten after entering liquor shop, case registered | शराब की दुकान में घुसकर युवक को पीटा, प्रकरण दर्ज

49
0

[ad_1]

दतिया8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दतिया । इंदरगढ़ थाना क्षेत्र केग्वालियर रोड पर अंग्रेजी शराब कीदुकान पर बैठे एक दलित युवककी दबंगों ने दुकान के अंदरघुसकर मारपीट कर दी औरजातिगत अपमानित करते हुए जानसे मारने की धमकी दी। पुलिस नेदलित युवक की रिपोर्ट तीननामजद व एक अज्ञात व्यक्ति परप्रकरण दर्ज किया है। जानकारी केअनुसार ग्राम नेतुआपुरा निवासीसुनील (35) पुत्र अतर सिंहजाटव ने पुलिस को बताया कि वहरविवार रात साढ़े आठ बजे कस्बाइंदरगढ़ में ग्वालियर रोड पर स्थितअंग्रेजी शराब की दुकान पर बैठाथा तभी इंदरगढ़ में रहने वालामहावीर भदौरिया, अनिल खटीक,मनीष खटीक व एक अज्ञात व्यक्तिदुकान के अंदर घुस आए।आरोपियों ने जातिगत गाली गलौजकी। गाली देने से रोका तोआरोपियों ने उसके साथ मारपीटकी और जान से मारने की धमकीदेकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियोंकी तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here