Home मध्यप्रदेश 51 thousand lamps will be lit on the banks of Narmada, bullion...

51 thousand lamps will be lit on the banks of Narmada, bullion market decorated like Ayodhya | संस्कारधानी हुई राममय: नर्मदा तट पर जलेंगे 51 हजार दीपक, अयोध्या की तरह सजा सराफा बाजार

13
0

[ad_1]

जबलपुर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रहीं है तो पूरा देश खुशियों से दमक रहा है। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी भी राममय हो गई है। आज शाम मां नर्मदा के गौरीघाट में 51 हजार दीपक जलाए जाएंगे। शहर को अयोध्या की तरह सजाया गया है। शाम होते ही हर इमारत, हर भवन रोशनी से रोशन होगा। मां नर्मदा के गौरीघाट तट को सजाने के लिए जबलपुर के हर व्यक्ति से अपील की गई है, मां नर्मदा तट में एक दीपक अवश्य जलाए। 22 जनवरी की शाम को 51 हजार दीपक जलेंगे तो नर्मदा रोशनीमय हो जाएगी। मां नर्मदा तट पर कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित कई नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

अयोध्या में भगवान श्रीराम के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here