Home मध्यप्रदेश Yoga Abhyas Training Camp from 5 pm | योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर 5...

Yoga Abhyas Training Camp from 5 pm | योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर 5 से

39
0

[ad_1]

अशोकनगर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वयं स्वस्थ बनो अभियान द्वाराइनरव्हील क्लब के सहयोग से योगाभ्यासप्रशिक्षण शिविर का आयोजन 5 से 14 फरवरी2024 तक सुबह 6 बजे से रोटरी भवनविदिशा रोड में किया जा रहा है। संस्था केसंरक्षक सुभाष जैन एवं चेयरमेन संदीपबड़कुल ने बताया कि शिविर के दौरान योगविशेषज्ञ एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. गीताजैन मुंबई एवं प्रशिक्षण सहयोगी दीपक जानीद्वारा लगातार दस दिनों तक योग साधना कराईजाकर प्राकृतिक जीवन जीने की कला सिखाईजाएगी।ज्ञातव्य है कि स्वयं स्वस्थ बनों अभियानद्वारा सन 2002 से निरंतर योगाभ्यास प्रशिक्षणशिविरों का आयोजन किया जा रहा है। डॉ.गीता जैन पूरे भारत वर्ष में योग शिविरों केमाध्यम से लोगों को जागृत कर स्वस्थ रहने कीकला सिखा रही है। आपके साथ प्रशिक्षणसहयोगी दीपक जानी आसन करके बताते है।आयोजन समिति के रोशन कोहली, विष्णुशर्मा, महेश श्रीवास्तव, मनकू अग्रवाल, सोनूबंसल, ऋषभ जैन, भूपेंद्र पटेल, माखन सेन,बाबूलाल शर्मा, निर्मल मिर्ची आदि ने लोगों सेशिविर का लाभ उठाने की बात कही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here