[ad_1]

राम मंदिर
– फोटो : Twitter
विस्तार
कटनी जिले में देखने मिला जहां जगह-जगह भगवान श्रीराम के झंडे और भक्तिमय गीतों के लिए अर्क्रेस्टा आयोजित किया जा रहा है। चाहे सड़कों में हो या कोई शासकीय कार्यालय, हर कोई श्रीराम की भक्ति में डूबा दिखा। ऐसा ही एक वीडियो रंगनाथ थाने से समाने आया, जहां सुंदरकांड का पाठ किया गया और भक्ति गीतों के लिए अर्क्रेस्टा टीम को बुलाया था।
इसी दौरान नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक पहुंचे, जिन्होंने वीर बजरंगबली और राम दरबार के आगे शीष झुकाकर प्रणाम करते हुए गीत गाते नजर आए। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के मेरे अंगना के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे का भजन सुन सभी लोग भक्तिमय हो गए।
भक्ति में डूबा हुआ दिखा कटनी
वहीं, ऐसा ही एक वीडियो सुभाष चौक से समाने आया, जहां श्रीराम के भक्ति भजन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता कार्यकर्ता नचाते दिखे। इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कहा की पूरा कटनी भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ जो अयोध्या से कम नहीं लग रहा।
[ad_2]
Source link



