Home मध्यप्रदेश He coughed late at night, died after reaching the hospital when his...

He coughed late at night, died after reaching the hospital when his health deteriorated. | दिव्यांग की संदिग्ध मौत: देर रात खांसी आई,तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचे दम तोड़ा,दो अन्य लोगो की मौत

37
0

[ad_1]

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के राउ इलाके में रहने वाले एक दिव्यांग की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। रात में उसे खांसी आने के चलते घबराहट हुई। उसे परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक नंद विहार कॉलोनी में रहने वाले रज्जू(35)पुत्र कालू भार्गव को उनका भाई महेश रात करीब दो बजे बाद एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरो ने उसे यहां मृत घोषित कर दिया। महेश ने बताया कि रज्जू की नींद में अचानक खांसी आने के बाद रज्जू की तबीयत बिगड़ गई। घबराहट बढ़ने के बाद वह अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मामले में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रज्जू के माता पिता की मौत हो चुकी है। वह अपने बड़े भाई के पास ही रहता है। वही तेजाजी नगर में रहने वाले राकेश पुत्र चंदन निवासी राला मंडल को भी एमवाय अस्पताल लेकर आया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही नवीन पुत्र महेश निवासी सिलीकॉन सिटी को भी मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर आया गया है। पुलिस के मुताबिक परिवार से संपर्क नही हो पाया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here