[ad_1]
अंशुल जैन, भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वूमेन फन किटी के मेंबर्स ने भोपाल के निजी रेस्टोरेंट में बुधवार को कश्मीर थीम पर निजी होटल में किटी पार्टी का शानदार आयोजन किया। पार्टी की होस्ट श्वेता गौरव जैन और डॉक्टर नेहा जैन थी। इस मौके पर किटी की सभी सदस्य कश्मीरी वेशभूषा और ज्वैलरी पहनकर पार्टी में पहुंची। जहां उनका स्वागत फूल और स्पेशल गिफ्ट देकर किया गया। बता दें कि वेन्यू को भी कश्मीरी थीम के अनुसार ही डेकोरेट किया गया था।

इस दौरान जहां वेन्यू को कश्मीर ध्यान में रखकर सजाया गया।
[ad_2]
Source link

