Home मध्यप्रदेश Two girl students from Narmadapuram selected in Veergatha project | नर्मदापुरम की...

Two girl students from Narmadapuram selected in Veergatha project | नर्मदापुरम की दो छात्राओं का वीरगाथा प्रोजेक्ट में चयन: स्टेट लेवल पर सुपर-8 में मिला स्थान, मिलेगा सम्मान

18
0

[ad_1]

नर्मदापुरम7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दीपिका बकोरिया कक्षा 10वीं की छात्रा। - Dainik Bhaskar

दीपिका बकोरिया कक्षा 10वीं की छात्रा।

नर्मदापुरम जिले की दो छात्राओं का चयन वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 के राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट हुआ। सुपर-8 में इन छात्राओं चौथा और छठवां स्थान प्राप्त किया। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देश अनुसार प्रत्येक शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल को 15 सितंबर 2023 तक वीर गाथा से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि करनी थी। समस्त विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि की गई। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा वीर गाथा प्रोजेक्ट 3.0 के अंतर्गत राज्य स्तरीय मूल्यांकन के बाद सुपर 8 विजेताओं की घोषणा अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र ने की। राज्य स्तरीय मूल्यांकन में निर्धारित कोटा अंतर्गत 8 प्रोजेक्ट प्रत्येक श्रेणी से दो का चयन करते हुए नर्मदापुरम जिले की दो छात्राओं का चयन हुआ। इसमें समेरिटंस स्कूल नर्मदापुरम की कक्षा 8वीं की छात्रा अनुश्री सोनी है। दूसरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा दीपिका बकोरिया है। अनुश्री सोनी व दीपिका बकोरिया चयन पैराग्राफ विधा में हुआ है।

अनुश्री सोनी।

अनुश्री सोनी।

दोनों विजेता छात्राओं को सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र से

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here