Home मध्यप्रदेश Police action on the restaurant of a special supporter of the minister...

Police action on the restaurant of a special supporter of the minister | बीजेपी मंत्री के समर्थक के रेस्टोरेंट पर पुलिस की कारवाई: महिला एसआई ने कलेक्टर के आदेश के उल्लघंन पर प्रतिधांत्मक धाराओं मेें केस दर्ज किया

15
0

[ad_1]

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के लसूड़िया पुलिस ने इंदौर के मंत्री समर्थक के रेस्टोरेंट पर प्रतिधांत्मक कारवाई कर दी। देर रात तक रेस्टोरेंट चालू मिलने के बाद महिला एसआई ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देकर कारवाई की है। होटल इंदौर से प्रदेश मंत्री के खास समर्थक की है। जिनकी कुछ दिन पहले जिम में अटैक से मौत हो गई।
लसूडिया पुलिस की एसआई खुशबू परमार ने स्कीम नंबर 78 स्थित वृंदावन रेस्टोरेंट पर 188 के तह्त कलेक्टर का आदेश नही मानने को लेकर कारवाई की गई। इसमें होटल चालक शिवलाल दांगी निवासी शिवमंगल नगर पर कारवाई की गई है। लसूड़िया पुलिस ने जानकारी की दी हुई जानकारी में सामने आया देर रात वह रेस्टोरेट का संचालन करता है। जब इसके बारे में पूछताछ की गई जो वह जवाब नही दे पाया।
मंत्री के खास समर्थक का रेस्टोरेंट
इंदौर में वृंदावन नाम से बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओर मंत्री की होटल ही संचालित होती है। स्कीम नंबर 78 में उनके खास समर्थक प्रदीप मामा इस रेस्टोरेंट का संचालन करते है। प्रदीप की करीब एक साल पहले जिम में अटैक से मौत हो गई। उनके परिवार की शादी की पूरी जिम्मेदारी बीजेपी के मंत्री ने ही निभाई। करीब एक साल पूरा होने के बाद उनके घर पर हुई भजन संध्या में भी बीजेपी नेता ने जाकर भजन गाए थे। फिलहाल कारवाई को लेकर उन तक मामले में जानकारी नही आई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here