[ad_1]
वैभव कासलीवाल. इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

दिगंबर जैन समाज के आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि प्रणीत सागर महाराज और मुनिश्री निर्मोह सागर महाराज ससंघ का बुधवार को इंदौर में मंगल प्रवेश हुआ। मुनिश्री ससंघ मंगल प्रवेश करते हुए वैशाली नगर पहुंचे। समाजजन ने उनकी अगवानी कर पाद-पक्षालन किया। मुनिश्री ससंघ की आरती उतारी गई। इस मौके पर समाजजन और महिलाओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुनिश्री ससंघ से आशीर्वाद लेते हुए समाजजन।
पुलक मंच के मीडिया प्रभारी वैभव कासलीवाल ने बताया कि
[ad_2]
Source link

