[ad_1]
उज्जैन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अब उज्जैन में पांच रनवे का ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाया जाएगा। इसमें पांच हेलिकाॅप्टर रखे जा सकेंगे। देवास रोड पर दताना-मताना हवाई पट्टी का विस्तार कर पहले चरण में एटीआर-72 बनाया जाएगा। इस पर 72 सीटर विमान दताना हवाई पट्टी से उड़ान भर सकेंगे और उनकी लैंडिंग हो सकेगी। दूसरे चरण में करीब 180 बैठक क्षमता के विमानों की लैंडिंग शुरू की जा सकेगी। नाइट लैंिडंग की सुविधा भी शुरू होगी। इससे रात में भी वीआईपी व वीवीआईपी आ-जा सकेंगे।
वर्तमान में करीब 1077 मीटर लंबा व 23 मीटर चौड़ा रनवे है,
[ad_2]
Source link

