[ad_1]
नर्मदापुरम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
उत्तर भारत में पड़ रही ठंड व कोहरे के कारण ट्रेन यातयात प्रभावित हो रहा है। जिस कारण ट्रेनें 10,15, 20 घंटे देरी से चल रही है। इसी के कारण 15 जनवरी को नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। 13 जनवरी को अमृतसर स्टेशन से प्रस्थान कर नांदेड़ को जाने वाली गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस ज्यादा विलंब से चल रही है। इसलिए 15 जनवरी को नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें।
[ad_2]
Source link



