[ad_1]

दिनेश राठौर, भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या में रामलला की स्थापना के मौके पर भोपाल स्थित तलैया क्षेत्र में भी राम दरबार उत्सव समिति भव्य आयोजन करेगी। इस दौरान दीप उत्सव, पूजा पाठ सहित भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज राम धुन से की गई। इस मौके पर पूरे तलैया क्षेत्र में घर-घर निमंत्रण दिया गया साथ ही राम धुन और जय श्रीराम के नारों के साथ फेरी निकाली गई। वहीं घर-घर श्री राम के चित्र के साथ के झंडे बांटे गए।
[ad_2]
Source link



