Home मध्यप्रदेश Groom on buggy, wedding procession on more than 15 tractors | बग्गी...

Groom on buggy, wedding procession on more than 15 tractors | बग्गी पर दूल्हा 15 से ज्यादा ट्रैक्टरों पर बाराती: अपनी दुल्हनिया को लेने बड़वानी शहर पहुँचा दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

35
0

[ad_1]

बड़वानी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी जिले में निकली रविवार को एक बारात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। बड़वानी जिला मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर दूर ग्राम जामदा के रहने वाले सुमेरसिंह बड़ोले बग्गी पर बैठ अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे। यही नहीं दुल्हा अपने साथ 15 से ज्यादा ट्रैक्टर पर बाराती को लेकर भी आया है। बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं बारात को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ भी उमड़ रही थी। युवक का मानना है कि हमारे समाज को आदिवासी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखना है,उसी के चलते आदिवासी वेशभूषा पहनकर शादी की। इसके अलावा मेरे पिता का सपना था कि मेरी शादी की बारात अलग ट्रेक्टर पर अनोखे तरीके से निकले इसलिए मैंने अपने पिता का भी सपना पूरा किया।

यह शादी जामदा बेड़ी गांव के निवासी सुमेरसिंह पिता बीजेसिह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here