[ad_1]
अनूप शुक्ला.इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

22 जनवरी को भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर में श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश द्वारा सीएम से एक मांग की है। श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पं. अनूप शुक्ला, अनिल तिवारी द्वारा सीएम डॉ. मोहन यादव से निवेदन करते हुए मांग की है कि हिंदुओं के गौरव व आराध्य भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को किया जा रहा है, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राम मंदिर निर्माण और स्थापना के अवसर पर प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है। उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी 22 जनवरी को शासकीय अवकाश घोषित किया जाए, ताकि हिंदू समाजजन अधिक से अधिक उक्त आयोजन से संबंधित आयोजन जो मध्यप्रदेश में होने हैं उसमें भाग ले सके। पदाधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया जा सकता है।
[ad_2]
Source link



