[ad_1]
रीवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

1056 किलोमीटर की साइकिल यात्रा में निकले हैं रामभक्त
तेलंगाना से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले दो युवक आज रीवा पहुंचें। जो तेलंगाना से लगातार 14 दिनों से साइकिल यात्रा कर रहे हैं। जहां दोनों युवक आज अपनी यात्रा के 14 वें दिन रीवा पहुंचे। दोनों राम भक्त युवक तेलंगाना के उटनूर के रहने वाले हैं। जिनके नाम जाधव राजेश्वर और विमेश्वर हैं। साइकिल यात्री जाधव राजेश्वर ने बताया कि हम घर से 1056 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं। अभी तक हमने 700 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है।

जाधव राजेश्वर और विमेश्वर तेलंगाना से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले
उन्होंने बताया कि हमें अभी 300 किलोमीटर से ज्यादा का सफ़र
[ad_2]
Source link



