Home मध्यप्रदेश There was a loss of Rs 17 lakh in the fire. |...

There was a loss of Rs 17 lakh in the fire. | आगजनी में हुआ था 17 लाख रुपए का नुकसान: सागर के रामपुरा वार्ड में आगजनी की घटना, 13 साल की लड़की ने छत से लगाई थी छलांग

38
0

[ad_1]

सागर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटनास्थल पर जांच करती हुई पुलिस (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

घटनास्थल पर जांच करती हुई पुलिस (फाइल फोटो)

सागर के रामपुरा वार्ड में हुई आगजनी की घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें पीड़ित परिवार ने आगजनी की घटना में 17 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है। इसी घटना में आग से बचने और डर के कारण परिवार की 13 वर्षीय लड़की ने मकान की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। जिसमें गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार फरियादी अशोक कुमार जैन ने शिकायत में बताया कि मेरे बेटे महेन्द्र और सुरेन्द्र बताशा वाली गली रामपुरा वार्ड में एसएम भाईजी कम्प्यूटर व श्रीजी कम्प्यूटर, फोटो कापी की दुकान चलाते हैं। मकान दो मंजिला हैं। वेसमेंट की दोनों दुकानों के बिजली मीटर अलग हैं।

जिनमें पुराने चीनी मिट्टी के कटआऊ लगे थे। 6 जनवरी की रात

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here