[ad_1]
हिमांशु राव.इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सदियों के वनवास से लौटकर आ रहे रामलला यानी अयोध्या में 22 जनवरी को नए मंदिर में होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सैकड़ों जिजाऊ भक्तों ने शुक्रवार शाम स्वराज्य स्वाभिमान यात्रा (पथसंचलन) निकाली। शुरू में राजबाड़ा पर हनुमान चालीसा का 3 बार पाठ किया गया। उसके बाद राजबाड़ा से तीन पुलिया स्थित जीजामाता प्रतिमा स्थल तक स्वराज्य स्वाभिमान यात्रा (पथसंचलन) निकाली गई। यात्रा में हाथी, घोड़े, पालकी, दिव्यरथ एवं पारंपरिक वेशभूषा में समाजजन शामिल हुए। महिलाएं जीजामाता के रूप में और बच्चे बाल शिवाजी के वेश में आए, जो यात्रा का आकर्षण बने हुए थे।
सर्व मराठी भाषी संघ की अध्यक्ष स्वाति युवराज काशिद ने बताया
[ad_2]
Source link

