[ad_1]
रीवा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रीवा में बीते 3 महीने में हार्ट मरीजों की संख्या में हुई रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी
रीवा में बीते तीन महीनों में हृदय रोगियों का आंकड़ा काफी बढ़ गया है जिनमें सबसे अधिक संख्या 50 की उम्र पार कर चुके लोगों की है। ठंड के महीने में हृदय रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है जहां रीवा के सभी शासकीय अस्पतालों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में हृदय रोगी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बीते एक महीने में हार्ट अटैक के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा भी चौंकाने वाला है। डॉक्टरों के मुताबिक़ दिसंबर के महीने में रीवा में हार्ट अटैक के कारण हुई की हुई मौतों की संख्या लगभग 120 से भी अधिक है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर वीडी त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही मौसम में बदलाव हुआ है और ठंड का सीजन आया है वैसे ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के हमारे कार्डियोलॉजी विभाग में हार्ट के मरीजों की संख्या अचानक काफी बढ़ गई है। वहीं 40-50 की उम्र पार कर चुके लोगों में सबसे अधिक हार्ट अटैक की मुख्य वजह यह भी है कि इनमें से अधिकांश लोग पहले से ही हाइपरटेंशन,शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं।

रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
ये हैं हार्ट अटैक से हुई मौतों के आंकड़े
[ad_2]
Source link



