[ad_1]
ग्वालियर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ग्वालियर में एक मनचले ने महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी व उसकी बहन ने पीड़िता की मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ला की है। घटना की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ला में रहने वाली 25 वर्षीय महिला थाने पहुंची और बताया कि पास ही रहने वाला किशन जाटव काफी समय से उसे परेशान कर रहा है बीते रोज वह घर पर अकेली थी कि तभी आरोपी वहां पर आया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मारपीट कर दी। जब उसने मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपी की बहन भी वहां पर आ गई और आरोपी व उसकी बहन ने उसकी मारपीट कर दी। मारपीट और छेड़छाड़ की शिकार पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जांच कर कार्यवाही करने की कही बात
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि एक महिला ने पड़ोसी द्वारा उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ करने की शिकायत थाने पर आकर की है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link

