Home मध्यप्रदेश Indore: Family Members Of The Youth Who Was Victim Of School Bus...

Indore: Family Members Of The Youth Who Was Victim Of School Bus Accident Blocked The Road, Kept The Body On T – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Indore: Family members of the youth who was victim of school bus accident blocked the road, kept the body on t

शव रखकर चक्काजाम करते परिजन।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर के माणिकबाग क्षेत्र में स्कूल बस हादसे में मृत युवक के परिजनों ने बुधवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की। सुबह उन्होंने माणिकबाग मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने अंत्येष्टी करने के बजाए शव को सड़क पर रख दिया।

उनका कहना था कि स्कूल बस चालक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। इसके अलावा प्रशासन और स्कूल प्रबंधन एक करोड़ रुपये का मुआवजा परिवार को दे, क्योकि हादसे का शिकार युवक अकेला परिवार में कमाने वाला था।

 

लारेंस स्कूल की बस ने मंगलवार को माणिकबाग में दीपक चावला को टक्कर मार दी। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य युवक देव हरियानी को गंभीर चोट लगी है। दीपक के परिवार में बुुर्जुग माता-पिता, पत्नी और दो बेटियां है। वह रेस्त्रां संचालित कर परिवार का पेट पालता था।

जिस स्कूली बस ने टक्कर मारी, उसका चालक नशे में था। शाम को दीपक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया। सुबह अंतिम यात्रा घर से निकली, लेकिन आक्रोशित परिजनों व परिचितों ने शव को माणिकबाग मार्ग पर सड़क के बीचो-बीच रख दिया।

इसके बाद लोगों ने भजन शुरू कर दिए। परिजनों ने विधायक मालिनी गौड़ से बात की। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह और स्कूल प्रबंधन के अफसरों के बीच बैठक हुई। विधायक गौड़ ने कहा कि बस चालक के पर धारा 304-ए के बजाए 304 का प्रकरण दर्ज किया जाए। परिजनों ने स्कूल संचालक के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की मांग की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here