Home मध्यप्रदेश Dead Body Of Young Man Found Inside A Well In Ujjian –...

Dead Body Of Young Man Found Inside A Well In Ujjian – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

Dead body of young man found inside a well in ujjian

बिना मुंडेर के कुएं में मिला युवक का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन के घटिया तहसील के ग्राम टीबूखेड़ा में रहने वाला जितेंद्र पिता मांगीलाल (26) खेती किसानी करता था। शाम को खेत पर जाने का बोलकर निकला था। जब रात 10 बजे तक नहीं लौटा तो भाई हाकमसिंह उसे देखने के लिये पहुंचे। खेत पर अंधेरा होने पर उन्होंने अपने भाई को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद भाई ने तलाश शुरू की। 

इस दौरान शंका होने पर खेत पर बने हुए बिना मुंडेर के कुएं में मोबाइल की टार्च ऑन कर झांका, जिसमें जितेन्द्र डूबा दिखाई दिया। आनन-फानन में भाई ने आसपास खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों को बुलाया और परिजनों को सूचना देकर रस्सी की मदद से बाहर उसे निकाला। हालांकि जितेन्द्र की सांसे थम चुकी थी, उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शव परिजनों को सौंपा

बता दें कि सुबह अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने बताया कि जितेन्द्र का विवाह जल्दी हो गया था और उसके तीन बच्चे है। संभवत: कुएं पर पानी की मोटर चालू करने के दौरान संतुलन बिगड़ने पर गिरने से मौत हुई है। अस्पताल पुलिस चौकी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। जांच डायरी घट्टिया थना पुलिस को सौंपी जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here