[ad_1]
छिंदवाड़ा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में बीते 24 घंटे में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें बीती रात सावरी चौकी में पदस्थ एक आरक्षक की भी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में मौत के बाद आरक्षक पंकज भलावी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद था। पोस्टमार्टम के बाद एसडीओपी प्रियंका पांडे, टीआई सहित पुलिस कर्मियों ने आरक्षक के पार्थिव शरीर को नम आंखों से विदाई दी। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने शव पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विधायक सुनील उइके भी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घटना के कारणों की जानकारी लेते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके बाद शव को पुलिस विभाग के वाहन से उनके पैतृक गांव सिवनी बरघाट के लिए विदा किया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
चौकी के सामने हुआ था हादसा
[ad_2]
Source link



