Home मध्यप्रदेश One meeting, friendship, love and now betrayal. | एक मुलाकात प्यार अब...

One meeting, friendship, love and now betrayal. | एक मुलाकात प्यार अब मिला धोखा: लिवइन रिलेशन में रखकर करता रहा शोषण, बिना विवाह के मां बन गई पीड़िता

33
0

[ad_1]

ग्वालियर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पड़ाव के होटल आशीर्वाद में हुई घटना

ग्वालियर में दुष्कर्म, अननेचुरल सेक्स व शारीरिक शोषण का अनोखा मामला सामने आया है। इसमें तीन साल पहले बैजाताल पर मुलाकात के बाद एक युवक-युवती में गहरी दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। इस दौरान युवक ने एक दिन युवती को मिलने बुलाया और पड़ाव स्थित होटल आशीर्वाद में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध जताया, तो उससे शादी का वादा कर लिवइन में रहे। इस दौरान युवती ने एक बेटे को जन्म दिया और वह बिन ब्याही मां बन गई। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे प्रताड़ित कर अननेचुरल सेक्स करना शुरू कर दिया। अब आरोपी शादी से मुकर गया है। पीड़िता पड़ाव थाना पहुंची और शिकायत की है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर के सागरताल चौराहा के पास स्थित शिव कॉलोनी निवासी 23

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here