[ad_1]
डॉ. बनवारीलाल जाजोदिया. इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर में अहिंसास, अमरावती इंदौर शाखा की 75वीं आनलाइन ऑडियो काव्य गोष्ठी शनिवार को आयोजित की गई। आनलाइन काव्य गोष्ठी की शुरुआत यशस्वी नववर्ष में आओ एक नया इतिहास रचे विषय की गई। इसमें मुख्य अतिथि अखिल हिंदी साहित्य सभा, अमरावती (अहिसास) की संस्थापक अध्यक्षा शीला डोंगरे थीं। साथ ही 45 कवियों द्वारा नए वर्ष का अभिनंदन, स्वागत अपनी स्वरचित रचनाओं से ऊर्जावान शब्दों में प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर मुख्य अथिति ने अपने सार्थक उद्बोधन में बताया कि
[ad_2]
Source link

