Home मध्यप्रदेश Ramlala of Ashtadhatu will sit in Anand Nagar Ram Mandir, Bhopal. |...

Ramlala of Ashtadhatu will sit in Anand Nagar Ram Mandir, Bhopal. | आनंद नगर राममंदिर भोपाल में विराजेंगे अष्टधातु के रामलला: 22जनवरी को बाल स्वरूप प्रतिमा की होगी स्थापना, 11 शिखरों पर चढ़ाए जाएंगे स्वर्ण कलश

34
0

[ad_1]

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण- प्रतिष्ठा के दिन भोपाल के आनंद नगर स्थित राम मंदिर में भी अष्टधातु की भगवान राम की बाल स्वरूप प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसी के साथ इस मंदिर के 11 शिखरों पर स्वर्ण कलश चढ़ाए जाएंगे। ये कलश मुरादाबाद में तैयार हो रहे हैं। वैसे इस मंदिर में पहले से राम दरबार स्थापित है, पर इस बार इसमें भगवान की बाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है। यह वहीं मंदिर है, जिसके जीर्णोद्धार के समय दो साल पहले अयोध्या से लाई गई मिट्टी नींव में डाली गई थी और वहीं से लाई गई ईंट और शिला को इसके शिखर में लगाया गया था।

भगवा कलर है मंदिर का

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here