Home मध्यप्रदेश 51st session of Gujarati Sahitya Parishad in Bhopal | भोपाल में गुजराती...

51st session of Gujarati Sahitya Parishad in Bhopal | भोपाल में गुजराती साहित्य परिषद का 51वां अधिवेशन: हर्षद त्रिवेदी ने संभाला पदभार, कहा-गुजरात साहित्य अकादमी की स्वायत्तता के लिए अभियान में लाएंगे तेजी

33
0

[ad_1]

संजय पटेल,भोपाल44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुजराती साहित्य परिषद का 51वां अधिवेशन शुक्रवार से गुजरात समाज भवन भोपाल में शुरू हो गया। यह भास्कर समूह और गुजराती समाज भोपाल का संयुक्त कार्यक्रम है, जो 7 जनवरी तक चलेगा। अधिवेशन के पहले दिन हर्षद त्रिवेदी ने गुजराती साहित्य परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। वे तीन साल इस पद पर रहेंगे। त्रिवेदी ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि गुजरात साहित्य अकादमी की स्वायत्तता के लिए चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने परिषद के इतिहास की पुस्तक तैयार करने की भी इच्छा जाहिर की। वहीं कार्यक्रम में शामिल दिव्य भास्कर गुजरात के स्टेट एडिटर देवेंद्र भटनागर ने गुजराती साहित्य रचनाकारों की परिपक्वता की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुजराती साहित्य परिषद के इस अधिवेशन में सहयोग करते हुए हम गर्व महसूस करते हैं। इस पहल में राष्ट्रगान,युवा और प्रौद्योगिकी को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने लेखकों को दिव्यभास्कर में लिखने के लिए आमंत्रित किया।

श्री गुजराती समाज भोपाल के अध्यक्ष संजय भाई पटेल श्री गुजराती समाज भोपाल की स्थापना से लेकर अब तक की विकास प्रक्रिया और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए।

श्री गुजराती समाज भोपाल के अध्यक्ष संजय भाई पटेल श्री गुजराती समाज भोपाल की स्थापना से लेकर अब तक की विकास प्रक्रिया और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए।

शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित अधिवेशन की शुरुआत दीप

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here