[ad_1]
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के द्वारकापुरी में एक अपहरण के मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर पीड़ित से रख लिया। मामले में जब कमिश्नर को शिकायत ओर फुटेज पहुंचे तो पुलिस ने युवक के साले सहित पांच लोगो के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक मोहम्मद नईम कुरैशी निवासी आजाद नगर की शिकायत पर रिजवान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी ओर उसके चार साथियों के खिलाफ अपहरण ओर मारपीट कर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। नईम ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसकी शादी साबिरा बी से हुई। इसके बाद 2022 में उसने पत्नी काे मायके में छोड़ा। ससुराल के लोगो ने बिना जानकारी के साबिरा का निकाह दिलशाद नाम के व्यक्ति से करवा दिया। जबकि नईम से पत्नी को तलाक नही दिया। इस मामले में नईम कोर्ट चले गया। 30 दिसबंर को जब वह ई सेक्टर सुदामा नगर में अपने कार गेरेज पर बैठा था तो रिजवान शेख अपने दोस्तो को लेकर आया। कोर्ट केस वापस लेने की बात पर कॉलर पकड़ी ओर खीचते हुए कार में बैठा लिया। इसके बाद कार में बैठाकर रिजवान के मामा ओर चाचा पहले से कार में बैठे थे। जो रास्ते में मारते रहे। बाद में उसे कार से उतारकर जान से मारने की धमकी दी ओर छोड़ गए।
थाने में लिया आवेदन जांच की बात कर टाला
नईम मामले की शिकायत लेकर द्वारकापुरी थाने पहुंचा। उसने फुटेज भी सौपे। जिसमें टीआई ब्रजेश मालवीय ओर अन्य पुलिसकर्मी मिले। उनहोंने आवेदन लेकर जांच की बात कही। तीन दिन तक मामले में शिकायत नही होने पर पीड़ित कमिश्नर मकरंद देउस्कर के पास पहुंचे। यहां फुटेज बताने के बाद उन्होंने डीसीपी से बात की ओर मामले में केस दर्ज कराया।
पहले से शादी शुदा की बात
मामलेे में ससुराल पक्ष के लोगो ने पुलिस को बताया कि नईम कुरैशी पहले से शादीशुदा है। जिसकी जानकारी उनहें लगी तो उन्होंने बेटी को अपने पास रखा। लेकिन नईम ने इस बात से इंकार किया कि वह तलाकशुदा है। लेकिन ससुराल वालो का कहना था कि तुम पहले से शादीशुदा हो इसलिये बेटी साथ नही रहेगी।
[ad_2]
Source link



