Home मध्यप्रदेश Gujarati Sahitya Parishad session in Bhopal from 5th | भोपाल में गुजराती...

Gujarati Sahitya Parishad session in Bhopal from 5th | भोपाल में गुजराती साहित्य परिषद का अधिवेशन 5 से: हर्षद त्रिवेदी 51वें प्रमुख के रूप में 3 साल के लिए संभालेंगे कार्यभार

39
0

[ad_1]

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुजराती साहित्य परिषद का 51वां अधिवेशन 5 से 7 जनवरी के बीच भोपाल में आयोजित होगा। यह आयोजन दिव्य भास्कर ग्रुप और गुजराती समाज भोपाल के सहयोग से हो रहा है। अधिवेशन में हर्षद त्रिवेदी 51वें प्रमुख के रूप में आगामी 3 साल के लिए कार्यभार संभालेंगे। इसी के साथ महामंत्री समीर भट्ट, उप प्रमुख योगेश जोशी और दर्शक आचार्य सहित चुने गए सदस्य पदभार ग्रहण करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रसिद्ध भारतीय रचनाकार गोविंद मिश्र उपस्थित रहेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दिव्य भास्कर गुजरात के स्टेट एडिटर देवेंद्र भटनागर मौजूद रहेंगे। साहित्य परिषद गुजराती भाषा की सबसे बड़ी संस्थाओं में शामिल है। जब किसी भी प्रमुख का चुनाव होता है तो उसको पदभार सौंपते समय 3 दिवसीय अधिवेशन आयोजित करने की अनूठी परंपरा है। अधिवेशन में साहित्य के विविध पहलुओं पर भी चर्चा होती है। यह आयोजन भोपाल में होने के कारण गुजराती के अलावा हिंदी साहित्यकार भी भाग लेंगे और काफी चर्चा हिंदी में भी होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here