[ad_1]
हितेश शर्मा, भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल के बांसखेड़ी स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के मुख्यालय के पास वाली सड़क…। यहां स्वास्तिक प्रदूषण जांच केंद्र के नाम से प्रदूषण की जांच करने वाली एक गाड़ी खड़ी है। दैनिक भास्कर की टीम यहां एक कंडम गाड़ी लेकर पहुंचती है। प्रदूषण जांच केंद्र का संचालक गाड़ी के साइलैंसर में एक नली लगाता है। जैसे ही नली लगाता है प्रदूषण जांच करने वाले सिस्टम पर रीडिंग बढ़ने लगती है। वो समझ जाता है कि गाड़ी कंडम है। 7 सेकंड में ही डेटा सेव कर वह साइलैंसर से नली निकाल देता है। गाड़ी को अनफिट करार देने के बजाय वह पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) के सर्टिफिकेट के साथ एक ग्रीन स्टिकर गाड़ी पर लगाने के लिए देता है। जांच के एवज में 250 रुपए ले लेता है।
ये हकीकत है राजधानी भोपाल के पीयूसी सेंटर्स की, जहां बगैर
[ad_2]
Source link



