Home मध्यप्रदेश New Year gift to policemen in MP | MP में पुलिसकर्मियों को...

New Year gift to policemen in MP | MP में पुलिसकर्मियों को नए साल का तोहफा: सीनियर सब इंस्पेक्टर सुनील ठाकुर, नीरज पाल, रमेश नागले बने टीआई, देखे…सूची

36
0

[ad_1]

नर्मदापुरम6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एसआई नीरज पाल निरीक्षक बने। - Dainik Bhaskar

एसआई नीरज पाल निरीक्षक बने।

नर्मदापुरम। नए साल 2024 के स्वागत के पहले एमपी में पुलिस कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। मप्र में एसआई का प्रमोशन हुआ है। 283 सब इंस्पेक्टर को टीआई के पद पर प्रमोशन दिया है। इनकी नवीन पद स्थापना के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 39 सूबेदारों को जिलों में कार्यवाहक रक्षित निरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है। आदेश के तहत नर्मदापुरम जिले के स्टेशन थाने में पदस्थ रहे एसआई नीरज पाल, सेमरीहरचंद चौकी प्रभारी सुनील ठाकुर, इटारसी थाने में पदस्थ रमेश नागले को कार्यवाहक निरीक्षक बनाया गया। सुनील ठाकुर, रमेश नागले का निरीक्षक बनाकर पीटीएस पचमढ़ी भेजा गया है। नीरज पाल को एसटीएफ मुख्यालय भोपाल भेजा गया। पीटीएस पचमढ़ी में पदस्थ एसआई अजीत कुमार कुमरे प्रमोशन के साथ पीटीएस पचमढ़ी में रहेंगे। प्रमोशन पर बालाघाट से निरीक्षक विजय सनस से नर्मदापुरम में आएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here