[ad_1]
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारखाना, निशातपुरा भोपाल में दिसंबर माह में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। पिछले 34 वर्षों का रिकार्ड तोड़ते हुए इस माह 130 कोचों का मेंटेनेंस किया गया। साथ ही कपलर वाले NMGHS कोच का पहला रैक भी इसी माह में निकाला गया। ये कोच ऑटोमोबाइल कैरियर के रूप में काफी डिमांड में हैं और रेल मंत्रालय ने सभी जोन को इस कार्य निर्देशित किया था। मुख्य कारखाना प्रबंधक अमितोज बल्लभ ने बताया कि कोच फैक्ट्री भोपाल अपनी गुणवत्ता एवं उत्पादकता के लिए पूरे भारत में अग्रगण्य माना जाता है। उप यांत्रिक अभियंता कुमार आशीष ने कहा कि इन कोचों का रिकार्ड उत्पादन मुख्यालय के मार्गदर्शन के साथ साथ कारखाना के कर्मचारियों की सकारात्मक सोच और कौशल का परिणाम है। उन्होंने कारखाने द्वारा भविष्य में और अधिक उत्पादन और उच्च गुणवत्ता के लक्ष्य का भरोसा जताया।
[ad_2]
Source link



