Home मध्यप्रदेश Indore: Tractor Hits Students Going To School For Farewell, One Dead –...

Indore: Tractor Hits Students Going To School For Farewell, One Dead – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Indore: Tractor hits students going to school for farewell, one dead

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


इंदौर के समीप हातोद क्षेत्र मे ट्रैक्टर की टक्कर से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल के फेयरवेल में शामिल होने जा रहा था, तभी पालिया के समीप तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। छात्र की मौत के खबर पता चलने के बाद फेयरवेल में शामिल विद्यार्थी मायूस हो गए।

हातोद में रहने वाले लक्की पिता दिनेश चौहान अपने साथी राज चौहान और निरंजन राठौर के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल में आयोजित फेयरवेल समारोह में शामिल होने जा रहा था। तभी पालिया रोड से आ रहे नीले रंग के ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

 टक्कर से लक्की और निरंजन तो सड़क के दूसरी तरफ गिर पड़े, लेकिन राज ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राज 12 वीं कक्षा का छात्र था।

 

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक विष्णु सोनगरा को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, ग्रामीणों में रोष छा गया और वे हातोद थाने पहुंचे व आक्रोश जताने लगे। पुलिस अफसरों ने समझाईश देकर ग्रामीणों को उनके घरों तक पहुंचाया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here