Home मध्यप्रदेश Thieves entered the showroom of Mahindra company | महिन्द्रा कंपनी के शोरूम...

Thieves entered the showroom of Mahindra company | महिन्द्रा कंपनी के शोरूम में घुसे चोर: म्यूजिक सिस्टम ओर केश लेकर फरार,फुटेज से जांच में जुटी पुलिस

34
0

[ad_1]

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के राउ इलाके के महिन्द्रा शोरूम में चोरी की वारदात हुई है। शोरूम की तरफ से मामले में केस दर्ज कराया गया है। चोर यहां से इलेक्ट्रीक पार्टस ओर कैश लेकर फरार हुए है। पुलिस को शोरूम की तरफ से फुटेज भी सौपे गए है। जिसमें जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक विपीन कुमार समंदर ने निवासी बंगाली चौराहे की शिकायत पर अज्ञात तीन से चार चोरो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विपीन के मुताबिक एबी रोड़ राउ में सोम्या व्हीकल्स महिन्द्रा का शोरूम है। यहां बदमाशों ने ताला तोड़कर कार के अंदर लगने वाले म्यूजिक कंपनी के सिस्टम,ब्लूटुथ,स्पीकर ओर अन्य सामान चुराकर ले गए। वही बदमाश केशियर के केबिन में घुसे। यहां से भी बदमाश ड्राज में रखा। कैश लेकर फरार हो गए।
फुटेज के आधार पर जांच शुरू
पुलिस को कैमरो के फुटेज सौपे गए है। इसमें बदमाश अंदर आते हुए दिखे है। बदमाशों यहां कुछ देर रूके इसके बाद फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना देर रात की। पुलिस के मुताबिक जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here