Home मध्यप्रदेश Preparing for the celebration sitting on the roof of the car |...

Preparing for the celebration sitting on the roof of the car | कार की छत पर बैठकर जश्न की तैयारी: लेटर्न चौराहे से जंजीरवाला तक निकली कार,वायरल हुआ वीडियो

35
0

[ad_1]

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के कार की छत पर बैठकर न्यू ईयर पार्टी का जश्न का टैग लगाकर कुछ युवाओं ने वीडियो वायरल किया है। कार तुकोगंज इलाके में देखी गई। कुछ लोगो ने गाड़ी में चलते हुए इसका वीडियो भी बनाया है। ट्रेफिक पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। वही कारवाई की बात की जा रही है। इंदौर में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की दीवानगी इस हद तक जा सकती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वीडियो छत की कार पर बैठकर बनाया गया है। यह वीडियो पिछले रविवार 24 दिसबंर को लेटर्न चौराहे से लेकर जंजीरवाला के बीच चल रही इंदौर पॉसिग कार का है। इसे इंस्ट्राग्राम अंकाउट पर वायरल भी किया गया। कुछ राह चलते लोगो ने इसे अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालाकि वायरल वीडियो के बारे में शुक्रवार को इंदौर ट्रेफिक पुलिस को जानकारी मिली है। जिस पर कारवाई की बात की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here