[ad_1]
मुरैना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना की जौरा थाना पुलिस पर एक दलित व्यक्ति ने दलालों के माध्यम से काम कराने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि दिनेश पाराशर नामक युवक को उसने अपनी तरफ से FIR कराने के लिए चार हजार रुपए दिए थे लेकिन उसने FIR की जगह केवल NCR करा दी। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि फरियादी के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है, उसने क्रास कायमी के लिए किसी व्यक्ति को रुपए दिए होंगे, जब नहीं हुई तो पुलिस पर दलालों के माध्यम से रुपए लेने का आरोप लगा रहा है।
बता दें, कि पवन जाटव, निवासी नरहेला गांव जौरा थाने पहुंचा।
[ad_2]
Source link



