Home मध्यप्रदेश Dead Body Of Unknown Youth Found In Pond – Amar Ujala Hindi...

Dead Body Of Unknown Youth Found In Pond – Amar Ujala Hindi News Live

15
0

[ad_1]

Dead body of unknown youth found in pond

कुंड में मिला अज्ञात युवक का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोहागपुर पुलिस ने बताया कि शव बाणगंगा मुख्य कुंड में मिला है। यह किसी अज्ञात युवक का है। शव के चेहरे में खून का निशान है। वह सिर्फ अंडर गारमेंट में है इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि यह हादसा नहाने के दौरान हुआ होगा। 

पानी के नीचे ही दबा रहा की शव

सोहागपुर पुलिस ने बताया कि अज्ञात युवक का शव पानी के नीचे ही दबा रह गया है। कुंड से शव निकालने के लिए पुलिस ने पहले कुंड का पानी पंप लगाकर बाहर निकाला उसके बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि शव पानी के नीचे ही दबा रह गया यह जांच का विषय है।

कुंड के समीप मिले कुछ सामान

मंदिर प्रबंधन के लोगों ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले कुछ समय से एक जैकेट, पैजामा समेत अन्य सामान कुंड के समीप पड़ा मिला था। यह किसका है इसकी कोई जानकारी नहीं होने के कारण उसे सुरक्षित रखा दिया गया था। पुलिस संबंधित समान को लेकर पूछताछ करने में जुटी है।

मंदिर परिसर में नहीं है कोई कैमरा

बाणगंगा मंदिर शहडोल के प्रमुख मंदिरों में शामिल है। बाणगंगा का मुख्य कुछ अपने आप में ऐतिहासिक है। मकर संक्रांति के अवसर पर यहां हजारों लोग आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। इसी लिहाज से नगरपालिका प्रबंधन सफाई में लगा हुआ था। इस परिसर में मेला के दौरान हजारों लोगों की आवाजाही होती है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से एक कैमरा तक परिसर में नहीं लगा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here