Home मध्यप्रदेश When woman was caught stealing, son attacked her | महिला की चोरी...

When woman was caught stealing, son attacked her | महिला की चोरी पकड़ी तो बेटे ने किया हमला: फैक्ट्ररी में दोस्त के साथ आया ओर चाकू से किया हमला

36
0

[ad_1]

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के बाणगंगा में एक फैक्ट्ररी में महिला की चोरी पकड़ाने के बाद उसके बेटे ओर दोस्त ने कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक पोलोग्रांउड में खत्री सप्लाय फैक्ट्ररी है। यहां किशन वर्मा निवासी ऋषि नगर की शिकायत पर जुनैद निवासी सदर बाजार ओर उसके साथी पर केस दर्ज किया है। किशन ने बताया फैक्ट्री में काम करने वाली जुनैद की मां का झोला चेक किया। जिसमें टेबल फेन की मोटर निकली। मोटर निकालकर टेबल छोड़ दी। महिला से पूछताछ करने पर कहासुनी हो गई। महिला घर चली गई। वही किशन अपने काम पर लग गया। इसके बाद रात में महिला का बेटा जुनैद ओर उसका एक साथी फैक्ट्ररी में आए। सामान चेक करने की बात पर विवाद किया। वही चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में किशन को तीन जगह चाकू के घाव लगे है। पुलिस ने जुनैद ओर उसके साथी पर हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here