Home मध्यप्रदेश Truck stolen from Imlai, incident captured in CCTV | इमलाई से ट्रक...

Truck stolen from Imlai, incident captured in CCTV | इमलाई से ट्रक चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

33
0

[ad_1]

दमोह40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दमोह| देहात थाना क्षेत्र के इमलाई में खड़ा ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना पुलिस को लिखित आवेदन देकर दी गई है। नूरीनगर दमोह निवासी शेख हाशिम ने बताया कि सर्वेश्वर ट्रांसपोर्ट में मैनेजर का काम करता हूं, 24 दिसंबर को रात 10 बजे ट्रक नंबर एमपी 20 एचबी 5456 चालक गणेश आठ्या निवासी बटियागढ़ इमलाई ऑफिस के सामने ट्रक खड़ा करके खाना खाने के लिए नरसिंहगढ़ चला गया था, 12 बजे खाना खाकर जब वह वापस आया तो ट्रक नहीं मिला। आसपास तलाश किया तो कुछ पता नहीं चला। तब चालक ने मोबाइल से मुझे एवं सुपरवाइजर शेख शरीफ को सूचना दी। तब से ट्रक की तलाश कर रहे हैं कोई पता नहीं चला। कोई व्यक्ति ट्रक चुराकर ले गया है। सीसीटीवी फुटेज में ट्रक जाता हुए दिख रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here