Home मध्यप्रदेश Reunion of Government Engineering College Jabalpur held in Indore | गवर्नमेंट इंजीनियरिंग...

Reunion of Government Engineering College Jabalpur held in Indore | गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर का इंदौर में हुआ मिलन समारोह: सभी ने स्वस्थ रहने और नववर्ष में पुन: मिलने का लिया संकल्प

36
0

[ad_1]

अनुराग त्रिपाठी. इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर के 1993 बैच के छात्रों का 30 वर्षों के बाद एक बार फिर पुन: मिलन हुआ। इसके लिए मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को होटल सयाजी में किया गया। मिलन समारोह में अमेरिका से विनीत वर्मा, प्रमेश माहेश्वरी और नाइजीरिया से प्रणय यादव आए। समारोह में दीपचंद गुप्ता ने सभी पुराने छात्रों का परिचय हास्यात्मक बातों को याद करते हुए दिया गया। इस मौके पर विवेक चौधरी, धीरेंद्र द्विवेदी ने बैच के अभी तक दिवंगत दोस्तों को श्रद्धांजलि दी गई। अभी हाल ही में आईआईटी कानपुर के हमारे बैच के प्रो. समीर खांडेकर का कार्डियक अरेस्ट से अचानक देहांत हो गया था वह भी जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से हमारे ही बैच से पढ़े थे। इस घटना को जब याद किया तो सभी को बहुत दुख हुआ। मिलन समारोह में सभी ने अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने और स्ट्रेस फ्री रहने का संकल्प लिया।

इंदौर आने के लिए सभी का आभार सचिन चांसरकर और विवेक रावत ने

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here