Home एक्सक्लूसिव Chhatarpur- बुजुर्ग महिला से हुई लूट का खुलासा: आरोपी को लूटे गये...

Chhatarpur- बुजुर्ग महिला से हुई लूट का खुलासा: आरोपी को लूटे गये माल के साथ जिला शहडोल से किया गिरफ्तार

42
0

उत्तराखंड के निवासी आरोपी को पुलिस टीम ने पीछा कर जिला शहडोल से किया गिरफ्तार

छतरपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में जिले में प्रभावी कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 20/12/2023 को गांधी रोड छतरपुर पर वृद्ध महिला से लूट करने वाले एक आरोपी जो उत्तराखंड राज्य का स्थानीय निवासी है को थाना कोतवाली छतरपुर द्वारा लूटे गए मशरुका के साथ जिला शहडोल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

ज्ञातत्व है कि थाना कोतवाली में दिनांक 20/12/2023 को फरियादी द्वारा अपनी माताजी के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा पहने हुए आभूषण की लूट करने की रिपोर्ट की थी जिस पर शीघ्र ही थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप. क. 891/23 धारा 392 भादवि लूट का प्रकरण पजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारशि हेतु टीम बनायी गयी। नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लूट के आरोपियों की तलाश हेतु घटनास्थल व शहर के सभी चौराहों बाजार परिसर में लगे निजी सीसीटीवी कैमरा, बस स्टैंड, होटल, ढाबों, रैन बसेरा के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा शहर के समस्त होटल ढाबों को चेक किया गया। आरोपियों के ठहराव स्थल से सीसीटीवी फुटेज एवं पंजीकरण दस्तावेजों से आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, एवं उत्तराखंड के जिलों मिर्जापुर, प्रयागराज में करते हुवे जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड में तलाश पतारशि की जहां से आरोपी दस्तयाब नहीं हुए। दिनांक 26/12/2023 को प्राप्त जानकारी/ साक्ष्य के अनुसार आरोपियों के जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) के आसपास होने की सूचना प्राप्त हुई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर एवं गठित टीम द्वारा आरोपियान की तलाश पतारशि हेतु टीम भेजी गई जो शह‌डोल के पास से आरोपी उम्र 22 साल जो उत्तराखंड राज्य का स्थानीय निवासी था को धर दबोचा,। अभियुक्त को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसके द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया।

आरोपी के पास से घटना में लुटे गए माल का हिस्सा दो सोने की चुडिया व एक सोने की अंगूठी जप्त की गयी है अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है। लुटे गए आभूषण में से दो सोने की चूड़ियां व एक सोने की अंगूठी बरामद की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here