[ad_1]

अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा और राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने किये बाबा महाकाल के दर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाबा महाकाल के दरबार में लगातार वीआईपी श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। यहां अभिनेता और अभिनेत्री के साथ ही प्रतिदिन राजनेता भी बड़ी संख्या में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा और राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने बाबा महाकाल के दर्शन किये।
सानिया मल्होत्रा आरती में हुई शामिल
मंगलवार को अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा श्री महाकालेश्वर भगवान की सायं आरती में सम्मिलित हुई। पुजारी माधव शर्मा ने बताया कि अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा ने बाबा महाकाल के दर्शन नंदी हॉल से किया और उसके बाद काफी देर तक आरती में सम्मिलित हुई। इसके बाद उन्होंने नदी के कानों में अपनी मनोकामना कही। इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

उज्जैन प्रवास पर दिलीप अहिरवार
वहीं मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। इस दौरान उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, श्रीमती कलावती यादव अध्यक्ष नगर पालिक निगम आदि उपस्थित थे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा गुरुजी द्वारा श्री अहिरवार का सम्मान किया गया।

[ad_2]
Source link



