[ad_1]
जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश सरकार ने शराब के अहाते क्या बंद किए, शराब पीने वालों के सामने परेशानी आ गई। लिहाजा शराब के शौकीनो को अब जहां कहीं भी जगह मिलती, वही बैठ जाते है। जबलपुर शहर की अधिकतर शराब दुकानों के सामने अघोषित अहाते खुल गए है। शराब के शौकीन शराब खरीदते है, और वही पर पीना शुरु कर देते है। शराब विक्रेता के सामने ही शराबी खुले में शराब पीते है, पर उन्हें वहां से हटाने की जहमत नहीं करते है। जबलपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर दुकानों में इसी तरह के हाल है।

शराब दुकान के सामने शराब पीते हुए।
राज्य सरकार के निर्देश पर जबलपुर के 120 से ज्यादा अहाते बंद
[ad_2]
Source link



