Home मध्यप्रदेश Mp News: Six Vehicles Caught Fire In An Accident On Dhar Agra-mumbai...

Mp News: Six Vehicles Caught Fire In An Accident On Dhar Agra-mumbai Road – Amar Ujala Hindi News Live

13
0

[ad_1]

MP News: Six vehicles caught fire in an accident on Dhar Agra-Mumbai road

धार हादसे में कार में लगी आग।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


धार जिले के धामनोद स्थित मुंबई-आगरा सड़क मार्ग पर सोमवार शाम करीब सात बजे एक भीषण सड़क हादसे के बाद एक साथ कई वाहनों में आग लग गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ़ लंबा जाम भी लग गया।

ट्राले के ब्रेक फेल 

जानकारी के अनुसार इंदौर की ओर से आ रहे एक ट्राले के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से गणेश घाट उतारने के दौरान वह दूसरी लाइन में इंदौर की ओर जा रहे वाहनों से जा भिड़ा। हादसे में दो से तीन कार, वैन व बड़ा वाहन आपस में टकरा गए, जिसके बाद उनमें आग लग गई। देखते चार से पांच वाहन धूं धूं कर जलने लगे।

तीन लोगों की मौत 

घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार तीन लोगों की मौत की बात कही जा रही है। 

हादसे की सूचना मिलते ही धामनोद थाना पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे हैं। वाहनों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में लगे रहे। वहीं, एक बालिका सहित एक वाहन चालक को घायल अवस्था में धामनोद सरकारी अस्पताल में लाया गया है। रात करीब 9 बजे आग पर काबू पाया गया। उक्त हादसे में कितनी जनहानि हुई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here