Home मध्यप्रदेश Cow protectors caught a cart filled with 46 cattle | गौ रक्षकों...

Cow protectors caught a cart filled with 46 cattle | गौ रक्षकों ने पकड़ी 46 नग गोवंश से भरी गाड़ी: 20 किलोमीटर पीछा कर मिली सफलता, तस्कर फरार

41
0

[ad_1]

बैतूल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल में सोमवार को गौ रक्षकों ने गौ तस्करों की गाड़ी पकड़ी ली। इसमें 46 नग गोवंश भरे हुए थे। 20 किलोमीटर पीछा करने के बाद गौ रक्षकों को सफलता मिली।

दरअसल, गोवंश से भरी एक गाड़ी सोमवार को भोपाल से बैतूल आ रही थी। गौ रक्षकों की क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवराज कुशवाहा को जब इसका पता लगा तो उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को तत्काल सूचित किया और गौ तस्करों को पकड़ने का प्लान तैयार किया।तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया कि जब गाड़ी पाठर पहुंची तो उसका पीछा करना शुरू किया गया। यह देख गौ तस्कर ने गाड़ी दोबारा भोपाल की तरफ मोड़ दी। लेकिन भारत भारती के पास दो ट्रकों ने रास्ता ब्लॉक कर गाड़ी को घेर लिया।

20 किलोमीटर पीछा करने के बाद गोवंश से भरी गाड़ी पकड़ी गई। हालांकि, चलती गाड़ी से कूदकर कर गौ तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। गाड़ी को भयावाडी माँ ताप्ती गौशाला संगठन की मदद से पहुंचाया गया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि ट्रकों से हो रही गौ तस्करी का रैकेट मध्यप्रदेश के राजगढ़ से चल रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इस गाड़ी का इस्तेमाल पहले भी चार बार गौ तस्करी में हो चुकी है। गाड़ी का मालिक सारगपुर का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here