पं. धीरेंद्र शास्त्री ने लिया प्रण जल्द सेहरा सजाऊंगा : कहा- ऐसे लेटर आ रहे ‘बारात नहीं लाए तो आत्महत्या कर लूंगी’
संतों की तपो स्थली बागेश्वर धाम में आगामी 1 मार्च से 8 मार्च तक महा महोत्सव
छतरपुर। पूरी दुनिया के आस्था के केंद्र संतों की तपो स्थली बागेश्वर धाम में आगामी 1 मार्च से 8 मार्च तक महा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकार वार्ता में आयोजन की रुपरेखा बताई। पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि सामूहिक विवाह का आयोजन मार्च में होने वाला है और इस सामूहिक विवाह में अनाथ कन्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी। विवाह में इस बार सभी वर वधुओं को मोटर साईकिल मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम में गुम होने वाले लोग ज्यादातर मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग होते हैं। उनके परिवार के लोग उन्हें बागेश्वर धाम में बालाजी की शरण में छोड़ जाते हैं हमारी टीम ऐसे लोगों को ढूंढकर लाती है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और अच्छी व्यवस्था बनाए जाने के लिए लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। शासन स्तर पर हमें जो सहयोग मिल रहा है हम उसका पूरा लाभ जनता को उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर निर्माण में जाने के लिए भी न्यौता स्वीकार किया है। एक से 8 मार्च तक श्री अति विष्णु महायज्ञ के साथ साथ कन्या विवाह महोत्सव आयोजित होगा।बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भारत हिंदू राष्ट्र कामनार्थ एक से 8 मार्च 2024 तक कन्या विवाह महोत्सव एवं श्री अति विष्णु महायज्ञ आयोजित होने जा रहा है। यह पंचम कन्या विवाह महोत्सव है। उन्होंने बताया कि हाल ही में वह भारत पाक सीमा के पास एक स्थान पर गए थे जहां वे बीएसएफ बटालियन पहुंचे। यहां फौजियों ने पं. शास्त्री से आग्रह किया कि सैनिकों और उनके परिवारों की खुशहाली के लिये भी बाला जी से प्रार्थना करें। उन्होंने बताया कि अति विष्णु महायज्ञ देश के सैनिकों को समर्पित है और इस यज्ञ में सैनिकों के परिवारों को भी शामिल किया जाएगा। कैंसर हॉस्पिटल के सवाल पर महाराज ने बताया कि जल्द ही भूमि चिन्हित की जाएगी और 2029 तक हॉस्पिटल बनाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने खजुराहो, बागेश्वर धाम, जटाशंकर और भीमकुंड के लिये तीर्थ मार्ग से जोडऩे का मीडिया के माध्यम से प्रशासन से आग्रह किया। उन्होंने देश के सभी हिंदुओं से आग्रह किया कि वे जाति पाति में न बटकर एकजुट रहे। अपने माता-पिता की शान बढ़ाएं तभी देश की शान बढ़ेगी।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द सेहरा सजाऊंगा। हम हिंदू संस्कृति के सिपाही हैं। सनातन में माता-पिता और गुरु आज्ञा से सब कुछ होता है। हमारे माता-पिता जहां भी आज्ञा देंगे वहां हम शादी करेंगे। रविवार को बागेश्वर धाम के दरबार हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बात बताई। राम मंदिर निर्माण को उन्होंने हिंदुओं की सबसे बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को करोड़ों लोगों की आस्था के आराध्य प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। मैं रसगुल्ला खाकर खूब डांस करूंगा।
प्रण किया कि जल्द शादी कर लूं..
पंडित शास्त्री ने कहा कि कुछ पत्र मेरे पास आए हैं। उनमें से कुछ को मैंने छांटा और पढ़ा तो उसमें तरह-तरह की बातें लिखी थीं। एक में धमकी लिखी थी कि अगर आप बारात लेकर नहीं आएंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। तरह-तरह कि इमोशनल बातें लिखी थीं। मैंने इस बारे में अपनी टीम को बताया और दो दिन पहले एक वीडियो जारी किया है। इसमें कहा कि इस तरह का कोई भी कृत्य न करें।
30 दिसंबर तक चलेगी श्रीमद भागवत कथा
देश के प्रख्यात कथावाचक डॉ श्याम सुंदर पाराशर के मुखारविंद से सप्त दिवस श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का क्षेत्रवासियों को परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। 24 दिसंबर से यह कथा शुरू हुई है और हर रोज संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।



