[ad_1]
सागर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल पर पंचनामा कार्रवाई करती हुई पुलिस।
सागर के रहली थाना क्षेत्र में जानवरों से फसल बचाने के लिए फैला रखे करंट की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घटना ग्राम चांदपुर के शंकरगढ़ की है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने खेत में फैले बिजली वायर जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार वर्षा पिता शोभाराम अहिरवार उम्र 11 साल निवासी शंकरगढ़ चांदपुर घर से करीब एक किमी दूर स्थित गांव के खेत में धनिया तोड़ने के लिए गई थी। इसी दौरान वह खेत में फैले करंट की चपेट में आ गई। जिससे वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बालिका का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।
[ad_2]
Source link



