Home मध्यप्रदेश Katni Municipal Corporation By-election Voting Will Be Held In Two Wards Of...

Katni Municipal Corporation By-election Voting Will Be Held In Two Wards Of Corporation And 13 Of Rural Wards – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

Katni Municipal Corporation by-election Voting will be held in two wards of corporation and 13 of rural wards

कटनी जिला कलेक्टर कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कटनी नगर निगम के महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक नौ का निर्वाचन न्यायालय के आदेश पर शून्य हुआ था। वहीं, डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड नंबर 36 से निर्वाचित हुए बीजेपी प्रत्याशी की बीमारी के चलते मौत हो जाने के कारण यह दोनों वार्ड खाली चल रहे थे। वहीं, कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक नौ से आशा यादव तो वार्ड नंबर 39 से इस्तियाक अहमद को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए चुनावी मैदान में उतारा है।

आरओ के समाने नामांकन पेश करने के बाद दोनों ही प्रत्याशियों ने जीत का दावा पेश करते हुए कहा कि वो राजनीति करने के साथ एक अच्छे समाजसेवी भी हैं। जिन्होंने अपने वार्ड के साथ ही आसपास के इलाकों में भी विकास कार्य करवाए हैं। इसी के चलाते जनता हमें अपना मत रूपी आशीर्वाद देकर विजय बनाएगी।

यहां चुने जाएंगे पंच और जनपद सदस्य

कटनी की पांच विकासखंड के ग्राम 13 ग्रामों में पंच के चुनाव होने हैं, जिसमें विजयराघवगढ़ के ग्राम टिकरिया, रजरवारा-2, देवरी मझगवां, देवरा खुर्द में पंच चुने जाएंगे। कटनी के लखापतेरी और भानपुरा-1 तो बड़वारा के विलायतकला और सुड्डी में पंच के चुनाव होना है। इसी तरह रीठी के बिरुहली में और ढीमरखेड़ा के ग्राम अंतर्वेद, बरही, दादर-सिहुंडी, घाना में पंच का चुनाव होना है।

इसके साथ ही ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक-15 से चुनाव होना है। जहां के लिए जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत अपने चुनावी अमले के साथ लगातार बैठक करते हुए मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वोटर्स को वोट का महत्व बताने पर चर्चा करते दिखते हैं।

स्थानीय चुनाव प्रशासन ने पेश किए आंकड़े

जिला प्रशासन के मुताबिक, निकाय सहित पंचायती चुनाव अपने वाली पांच जनवरी में होने हैं, जिसके लिए नगर निगम के दो वार्डों में आठ मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। यहां महिला और पुरुष सहित 4,862 मतदाता आकर मतदान करेंगे। बात करें पंच चुनाव की तो 13 ग्रामों में पंच चुनने के लिए 871 पुरुष तो 804 महिला कुल 1,675 मतदाता क्षेत्र विकास के लिए वोट करेंगे। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में पंच के साथ ही ढीमरखेड़ा जनपद सदस्य का चुनाव भी संपन्न होना है, जिसमें 13 मतदान केंद्र जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए हैं। जहां के तीन ग्रामों के निवासरत 7,529 मतदाता अपना जनपद सदस्य चुनेंगे। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। फिलहाल, चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। सब अब आने वाली पांच जनवरी को तय होगा, कौन किस क्षेत्र से जीतकर जनता का आशीर्वाद पाता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here